Story Content
भारत के अंदर कई ऐसे लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जोकि अपने ही देश के खिलाफ साजिश रचने का काम करते हैं। इस लिस्ट में अब तक कई शख्स को गिरफ्तार किया जा चुका है। हरियाणा की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा इस वक्त लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुई है। हिसार पुलिस ने ज्योति को लेकर कई चीजों के खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंस ने ये भी बताया कि ज्योति तीन बार पाकिस्तान जा चुकी थी, जिसमें पहलगाम हमले से पहले की यात्री भी शामिल है। इस दौरान उसने चीन की भी यात्रा की थी।
दरअसल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया, "केंद्रीय जांच एजेंसियों ने हरियाणा पुलिस को कहा है कि पीआईओ सॉफ्ट नैरेटिव को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव लोगों की भर्ती कर रहा है।" इसके अलावा एसपी सावन ने कहा, "केंद्रीय एजेंसियों के साथ संपर्क के बाद हरियाणा पुलिस ज्योति से पूछताछ कर रही है। हम उसकी इनकम की सोर्स का पता लगाने के लिए उसकी ट्रैवल हिस्ट्री और अकाउंट ट्रांजैक्शन को खंगाल रहे हैं। उसकी इनकम और खर्च में बहुत फर्क है। हमें बाहरी फंडिंग पर शक है क्योंकि वह सिर्फ एक ट्रैवल ब्लॉगर थी। पुलिस ने ये भी बताया कि वह एक बार चीन भी गई थी और वहां का वीजा मांगते हुए उसने एक वीडियो शेयर किया था। वह अन्य यूट्यूब इन्फ्लुएंसर्स के भी संपर्क में थी, जिनके पाकिस्तानी एजेंसियों से जुड़ाव की आशंका पर भी जांच चल रही है।
पाकिस्तान के संपर्क में थी ज्योति
इस मामले में एसपी शशांक सावन ने बताया कि ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानी उच्चायोग के एक अधिकारी के साथ सीधे संपर्क में थी, जिसे हाल ही में भारत सरकार ने अमान्य राजनयिक प्रतिनिधि घोषित कर देश में निष्कासित किया है। साल 2023 में पाकिस्तान का वीजा लेने के वक्त दूतावास में उसकी मुलाकात एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई थी।




Comments
Add a Comment:
No comments available.