Story Content
अक्सर ऐसा होता है कि ऑफिस में कलीग्स एक-दूसरे से दिल खोलकर बातचीत करते हैं। इन बातों में आपकी पर्सनल लाइफ और आपकी पसंद ना पसंद जैसी बातें होती हैं। ऑफिस एक ऐसी जगह है जहां पर हमारा ज्यादा समय स्पेंड होता है। इस तरह से आपको ऑफिस के कलीग्स के साथ मिलनसार व्यवहार रखना चाहिए। आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना है क्योंकि आपकी कुछ बातों से लोग आपको गलत जज करने लगते हैं।
पर्सनल लाइफ और फाइनेंशियल लाइफ
ऑफिस में काम करने वाले लोग पैसों की जरूरत के लिए ही काम करते हैं। ऐसे में आपको अपने कलीग्स से पर्सनल या फिर फाइनेंशियल चीज शेयर नहीं करनी चाहिए। इन बातों में आपकी सैलरी, कर्ज और इन्वेस्टमेंट जैसी चीज शामिल हैं।
बॉस या कलीग्स की बुराई
ऑफिस में गॉसिप बहुत ज्यादा होती है ऐसे में आपको अपने कलीग्स या फिर बॉस की बुराई नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से कहीं ना कहीं घूम फिर कर बात आपके ऊपर आ जाती है और आप जॉब से हाथ धो सकते हैं। कई बार ऐसा भी होता है की बात को बिगाड़ने के लिए और दूसरों की नजर में आपको गिराने के लिए लोग मिर्च मसाला लगाकर बात को बताते हैं। आपको अपने ऑफिस में होने वाली गॉसिप से बचकर रहना चाहिए।
बीमारियां
आपको अपने ऑफिस में कलीग्स या किसी के साथ भी हेल्थ प्रॉब्लम्स शेयर नहीं करनी चाहिए। अगर आपको ऐसा लगता है कि आपकी जरूरत के समय वह मदद करेंगे फिर भी आपको इस तरह की बात शेयर नहीं करनी चाहिए। कुछ समय बाद आप खुद ही अनकंफरटेबल महसूस करने लगते हैं।




Comments
Add a Comment:
No comments available.