Story Content
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बाबा राघव दास (BRD) मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर कफील खान को बच्चों की मौत के मामले में बर्खास्त कर दिया गया है. आपको बता दें इस मामले में डॉ. कफील खान को पहले ही निलंबित किया जा चुका था. दरअसल 4 साल पहले BRD मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से 60 से ज़यादा बच्चों की मौत हो गई थी. इस मामले में डॉ. कफील खान को निलंबित कर दिया गया था. डॉ. कफील के साथ साथ इस मामले में अन्य 9 लोगों पर भी आरोप था. आपको बता दें डॉ. ने अपना निलंबन खत्म कराने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से भी मदद मांगी थी. साल 2020 में 24 फरवरी को दिए गए विभागीय जांच आदेश को राज्य सरकार द्वारा अगस्त 2021 में दोबोरा वापस ले लिया गया था. सरकार ने 15 अप्रैल 2019 को जांच अधिकारी की ओर से दायर रिपोर्ट को सच मान लिया था. जिसमें डॉ. कफील खान को निर्दोष पाया गया था. लोकिन अब यूपी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी कफील खान को बर्खास्त कर दिया है.
ये भी पढ़ें- Assam: करीमगंज जिले में 9 लोगों की सड़क हादसे में मौत, छठ पूजा कर लौट रहे थे घर




Comments
Add a Comment:
No comments available.