Jammu में मिलिट्री स्टेशन पर दिखा ड्रोन, सुरक्षाबलों ने की कई राउंड फायरिंग

सोमवार तड़के जम्मू के कालूचक में एक ड्रोन देखा. वहीं ड्रोन को निशाना बनाकर कई राउंड फायरिंग की गई,

  • 1679
  • 0

68 आर्मी ब्रिगेड के एक संतरी ने सोमवार तड़के जम्मू के कालूचक में एक ड्रोन देखा. इस दौरान तभी कार्रवाई की गई. वहीं ड्रोन को निशाना बनाकर कई राउंड फायरिंग की गई, लेकिन निशाना चूक गया. सेना इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चला रही है. अभी तक कोई जब्ती नहीं हुई है.

आपको बता दें इससे पहले रविवार को देश में पहली बार आतंकियों ने ड्रोन से हमला करते हुए जम्मू वायुसेना स्टेशन पर हमला किया था. मध्यरात्रि में उच्च सुरक्षा वाले वायु सेना स्टेशन पर दो विस्फोट हुए. हमले में वायुसेना स्टेशन की एक इमारत की छत टूट गई. टेक्निकल एयरपोर्ट पर खड़ा विमान आतंकियों के निशाने पर था. हमले के बाद सभी एयरफोर्स स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. एयरफोर्स के साथ एनआईए भी इस हमले की जांच कर रही है. दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. 

बॉर्डर से 10 किलोमीटर दूर है एयरपोर्ट

जम्मू का एयरपोर्ट और एयरफोर्स स्टेशन भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 10 किलोमीटर दूर है. सबसे पास इसके मकवाल बॉर्डर लगता है, लेकिन सेना का मानना है कि बॉर्डर से इतनी दूर तक ड्रोन का आना संभव नहीं. संभवत: इसे एयरफोर्स स्टेशन के आसपास से ऑपरेट किया गया हो.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT