Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

तुर्की और सिरिया में भूकंप ने मचाई तबाही, 300 से अधिक की मौत 400 से ज्यादा घायल

जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) के मुताबिक मध्य तुर्की में 10 किमी की गहराई में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया है. तुर्की के डिजास्टर एंड इमरजेंसी मैनेजमेंट अथॉरिटी (एएफएडी) ने बताया कि भूकंप एक मिनट तक महसूस किया गया.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 06 February 2023

भूकंप ने तुर्की में सोमवार को यानी की आज तबाही मचा दिया है. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 7.8 थी. यह तुर्की के नूर्दगी से 23 किमी पूर्व में आया था. भूकंप से तकरीबन एक मिनट तक धरती कांपती रही. जिससे काफी नुकसान हो गया है. कई इमारतें धराशायी हो गई. जिसमें दबकर 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. वहीं, घायलों का आंकड़ा 440 के पार चला गया है. मिली जानकारी के अनुसार इस भूकंप के चलते सीरिया में 86 लोगों की जान गई है. बताया जा रहा है कि भूकंप का पहला झटका स्थानीय समयानुसार सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर और इसी के कुछ मिनट बाद भूकंप का दूसरा झटका केंद्रीय तुर्की में महसूस किया गया.

कई इमारतें हुईं जमींदोज 

सरकारी ब्रॉडकास्ट टीआरटी की तस्वीरों के मुताबिक, तुर्की में इमारतों को काफी नुकसान हुआ है. राहत बचाव का कार्य अभी भी जारी है. रॉयटर्स ने बताया की लगभग एक मिनट के इस भूकंप से कई इमारतें जमींदोज हो गई. कई मकानों की खिड़कियां टूट गईं. जानकारी के लिए बता दें कि इस क्षेत्र में कई बार भूकंप आया है. बीएनओ न्यूज के मुताबिक तुर्किए के आंतरिक मंत्रालय का कहना है कि शक्तिशाली भूकंप के बाद हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.

लेबनान और सिरिया में भी कई इमारत जमींदोज 

बरटर्क टेलीविजन की मानें तो  मालट्या, दियारबाकिर और मलत्या,  के पड़ोसी प्रांतो में भी कई इमारतें ढह गई हैं. हालांकि अभी हताहतों की संख्या पर तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है. भूकंप के झटके लेबनान और सीरिया में भी महसूस किए गए. सीरिया के राज्य मीडिया ने बताया कि उत्तरी शहर अलेप्पो और मध्य शहर हमा में कुछ इमारतें ढह गईं.

भूकंप की गहराई10 किमी और तीव्रता 7.8 मापी गई

जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) के मुताबिक मध्य तुर्की में 10 किमी की गहराई में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया है. तुर्की के डिजास्टर एंड इमरजेंसी मैनेजमेंट अथॉरिटी (एएफएडी) ने बताया कि भूकंप एक मिनट तक महसूस किया गया. तुर्की के अधिकारियों ने अभी तक किसी के मरने या घायल होने की सूचना नहीं दी है, लेकिन सोशल मीडिया नेटवर्क पर पोस्ट किए गए वीडियो में कई इमारतों को धराशायी हुई दिखाया गया है. 


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.