Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

ED ऑफिसर्स के भेष में आए लुटेरे, करोड़ों रुपए की हुई चोरी

दिल्ली में लूट का एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. बाबा हरिदास नगर इलाके में कार सवार बदमाशों ने खुद को प्रवर्तन निदेशालय का अधिकारी बताकर 3.20 करोड़ रुपये लूट लिए.

Advertisement
Image Credit: प्रतीकात्मक तस्वीर
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खबरें - 15 October 2023

दिल्ली में लूट का एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. बाबा हरिदास नगर इलाके में कार सवार बदमाशों ने खुद को प्रवर्तन निदेशालय का अधिकारी बताकर 3.20 करोड़ रुपये लूट लिए. घटना बीते शुक्रवार की रात की बतायी जा रही है.

ढाई एकड़ जमीन का सौदा

हालांकि, सूचना मिलने पर पीसीआर वैन ने नरेला में एक कार को रोका और 70 लाख रुपये बरामद किए.बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार ने गालिब पुर गांव स्थित अपनी ढाई एकड़ जमीन का सौदा 4.70 करोड़ रुपये में किया था. एक महीने पहले, उन्हें 3.20 करोड़ रुपये नकद और शेष 47 लाख रुपये और 69 लाख रुपये के चेक के माध्यम से भुगतान किया गया था.

पीड़ित परिवार की एक महिला ने बताया कि अपराधियों ने सबसे पहले उसके बेटे को अपने कब्जे में लिया और उससे डेढ़ घंटे तक पूछताछ की. इसके बाद वे लड़के को लेकर घर पहुंचे. इनकी संख्या 8-10 थी. उन्होंने घर का सारा सामान इधर-उधर कर दिया और घर से सारा पैसा भी ले लिया. वे सभी लोग खुद को ईडी अधिकारी बता रहे थे. पुलिस ने कुछ पैसे बरामद कर लिए हैं.

कई जगहों पर छापेमारी

पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है. पुलिस टीम आरोपियों और लूट में शामिल अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है और बदमाशों की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.