Story Content
इस वक्त महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की परेशानी बढ़ती हुई नजर आ रही है. शुक्रवार के दिन प्रवर्तन निदेशालय की ओर से नागपुर और मुंबई के उनके ठिकानों पर सिर्फ तलाशी ही नहीं ली बल्कि छापेमारी तक की है. अफसरों की माने तो धन शोधन रोकथाम कानून के प्रावधानों के अंतर्गत इन छापों को मारा गया है और देशमुख के नागपुर में मौजूद आवास पर भी छापे मारे गए हैं.
पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के जरिए पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए 100 करोड़ की वसूली के मामले में ईडी ने दूसरी बार देशमुख के घर पर छापेमारी करने का काम किया है. इससे पहले ईडी उनके घर पर 25 मई को छापेमारी कर चुकी हैं. ईडी से पहले सीबीआई ने उनके कम से कम 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी.




Comments
Add a Comment:
No comments available.