भोपाल में बेटी होने पर गोलगप्पे फ्री, वीडियो हुआ वायरल

आज भी कई लोग ऐसे हैं जो बेटे और बेटियों में अंतर करते हैं.आज भी लोग बेटी के जन्म पर खुशियां नहीं मनाते हैं

  • 1411
  • 0

भोपाल: दुनिया में आज भी कई लोग ऐसे हैं जो बेटे और बेटियों में अंतर करते हैं.आज भी लोग बेटी के जन्म पर खुशियां नहीं मनाते हैं. ऐसी छोटी सोच रखने वाले लोगों के लिए भोपाल में रहने वाले अचल गुप्ता एक मिसाल हैं. उन्होंने ऐसे किया हैं जिसे पढ़कर आप भी हैरान हो जाएंगे, उनके यहां जब नन्ही सी बच्ची ने जन्म लिया तो वे इसकी खुशी अलग ही ढंग से मना रहे हैं. जीसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,  वे स्टॉल लगाकर लोगों को फ्री में भरपेट गोलगप्पे खिला रहे हैं. उनके काउंटर पर लंबी लाइन लगी हुई है और लोग उनकी बेटी को खूब आशीर्वाद भी दे रहे हैं.


दरअसल, भोपाल के बीमाकुंज इलाके स्थित फुल्की के कई काउंटर लगे हैं. वहां खाने वाले लोगों की लंबी भीड़ है.  लोग छककर फुल्की खा रहे हैं. अंचल गुप्ता वहां गुजरने वाले लोगों फ्री में फुल्की खाने के लिए बुला रहे हैं. लोग जी भरकर बीटिया को दुआएं दे रहे हैं. गुप्ता जी बीटिया के जन्म की खुशी में सभी को भर पेट फुल्की खिला रहे हैं.


आपको बता दें अंचल गुप्ता ने कहा कि मेरे घर बेटी हुई है. मुझे बेटी ही चाहिए थी.  मैंने उसके जन्म से पहले ही कहा था कि मेरे घर अगर बेटी आएगी तो हम एक दिन गोलगप्पे का फ्री स्टॉल रखेंगे.  बेटी मेरे घर आ गई है, इसलिए मैंने गोलगप्पे का फ्री स्टॉल रखा है, जिसे जितना खाना है. वो खा सकते हैं.

LEAVE A REPLY

POST COMMENT