Story Content
PM Modi: हरियाणा के फरीदाबाद सूरजकुंड स्थित राजहंस होटल में सोमवार को यानी आज से भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद सम्मेलन शुरु हो गया है. इसके उद्घाटन के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौके पर पहुंचे हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में वर्जुअल जुड़े हैं. पीएम ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
BJP कार्यकर्ताओं को पीएम का गुरु मंत्र
पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि, भाजपा के प्रतिनिधि के रूप में आपको पंचायती राज व्यवस्था का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है. मैं आप सभी से अनुरोध करूंगा कि आप हफ्ते में 2 रातें अपने क्षेत्र में किसी छोटी जगह पर जाकर रुकें और वहां के लोगों के साथ बैठें.
पीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना
प्राइमिनिस्टर ने इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस के राज में पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त बनाने के लिए ठोस प्रयास कभी नहीं किए गए, ज्यादातर कार्रवाई सिर्फ आंकड़ों और कागजों में ही सीमित रही. जम्मू-कश्मीर इसका सबसे बड़ा उदाहरण है.
18000 गांव तक अभी नहीं पहुंची बिजली: PM
प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद 4 दशक तक कांग्रेस को यह समझ नहीं आया कि गांवों में पंचायती राज व्यवस्था लागू करना कितना जरूरी है. इसके बाद जो जिला पंचायत व्यवस्था बनी, उसे कांग्रेस शासन काल में अपने हाल पर छोड़ दिया गया. आजादी के सात दशक हो गए इसके बाद भी देश के 18000 गांव आज भी बिजली के अभाव में हैं. इसके साथ ही लोगों के घरों में नल तक पानी नहीं पहुंचा था.




Comments
Add a Comment:
No comments available.