Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या, माफिया अतीक अहमद के खिलाफ FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश के बसपा विधायक रहे राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गंभीर रूप से घायल गनर संदीप मिश्रा की भी इलाज के दौरान मौत हो गई.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 25 February 2023

उत्तर प्रदेश के बसपा विधायक रहे राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गंभीर रूप से घायल गनर संदीप मिश्रा की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, दूसरा गनर राघवेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हैं. आइए घटना को सिलसिलेवार तरीके से समझते हैं.

जगह जयंतीपुर सुलेम सराय की जीटी रोड. उमेश पाल सुरक्षाकर्मियों के साथ सफेद रंग की कार से अपने घर के बाहर सड़क पर पहुंचते हैं. वह कार से उतरने के लिए जैसे ही कार का दरवाजा खोलते हैं और बाहर निकलते हैं, तभी गोली और बम चलने लगता है. उमेश पाल और गनर को गोली लग जाती है और दोनों जमीन पर गिर पड़ते हैं. दूसरा गनर गली में तेजी से भागता है लेकिन उस पर भी शक्तिशाली बम से हमला होता है. आसपास मौजूद लोग दहल कर रह गए और कोई भी शख्स हमलावरों का पीछा करने का भी साहस नहीं जुटा सका. 

घटना का वीडियो आया सामने 

इस हत्याकांड से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज देखा जा सकता है कि 4 बजकर 56 मिनट 28 सेकंड पर बदमाशों ने पहले गोली दागी  और 4 बजकर 57 मिनट और 15 सेकेंड पर बदमाश वारदात को अंजाम दे चुके थे. यानी इस वारदात में बदमासों ने मात्र 47 सेकेंड में अंजाम दिया. इस सनसनीखेज वारदात में प्रयागराज पुलिस ने बाहुबली अतीक अहमद के 2 नाबालिग बेटों और उसके 1 नाबालिग दोस्त को हिरासत में लिया है. वहीं पत्नी शाइस्ता से भी पूछताछ हुई है.

उमेश की पत्नी ने अतीक अहमद के खिलाफ दर्ज कराई FIR

मामले में उमेश की पत्नी जया पाल ने अहमदाबाद के साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन, बरेली जेल में बंद भाई पूर्व विधायक अशरफ, अतीक के बेटों और अन्य सहयोगियों के खिलाफ साजिश, हत्या सहित अन्य गंभीर धाराओं में धूमनगंज थाने में FIR दर्ज कराई है.

DGP ने रिपोर्ट तलब की

उधर मुख्य गवाह उमेश पाल हत्याकांड को लेकर DGP ने रिपोर्ट तलब की है. अतीक और उसके भाई अशरफ पर भी जेल में निगाह रखी जा रही है. जेल में मिलने आने वालों के बारे में भी छानबीन की जा रही है. अतीक के खिलाफ कोर्ट में 54 मुकदमे विचाराधीन हैं. बता दें, कुछ महीने पहले गवाह उमेश पाल ने पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के खिलाफ धमकी देने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी.

जानिए क्या है पूरा मामला 

बता दें कि इलाहाबाद पश्चिमी के बसपा विधायक रहे राजू पाल की 25 जनवरी 2005 को सुलेमसराय में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. उनकी पत्नी पूजा पाल कौशांबी की चायल सीट से सपा की विधायक हैं. राजू पाल हत्याकांड में पूर्व सांसद अतीक अहमद व उनके छोटे भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ समेत अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी. उमेश पाल घटना का मुख्य गवाह थे.

वह राजू पाल की पत्नी पूजा पाल की सगी बुआ का लड़का था. राजू पाल हत्याकांड की जांच CBI ने की थी. इसमें उमेश पाल मुख्य गवाह थे. यही कारण है कि उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी मिली थी. राजू पाल की पत्नी विधायक पूजा पाल ने भी कई बार आशंका जताई थी कि गवाही को प्रभावित करने के लिए उमेश पाल की हत्या हो सकती है. उमेश पाल ने भी अपनी जान को खतरा बताया था.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.