Bhopal के हॉस्पिटल में लगी आग, 4 मासूम बच्चों की झुलसने से हुई मौत

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में सोमवार रात करीब नौ बजे भीषण आग लग गई, जिसमें नवजातों की जलने से मौत हो गई.

  • 854
  • 0

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में सोमवार रात करीब नौ बजे भीषण आग लग गई, जिसमें नवजातों की जलने से मौत हो गई.आग कमला नेहरू भवन की तीसरी मंजिल पर स्थित चिल्ड्रन वार्ड में लगी, जहां 40 बच्चे भर्ती थे.

तीन घंटे के बाद आग पर पाया काबू 

हमीदिया अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में रात करीब नौ बजे आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए दमकल को काफी मशक्कत करनी पड़ी. करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल और पुलिस टीम ने दोपहर 12.30 बजे आग पर काबू पाया.


मृतक बच्चों के परिवारों को मुआवजे की घोषणा

हादसे के बाद देर रात स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग भी मौके पर पहुंचे और बताया कि बाल वार्ड में 40 बच्चों को भर्ती कराया गया है, जिनमें से 36 को सुरक्षित निकाल लिया गया है. 4 बच्चों को नहीं बचाया जा सका. मृतक बच्चों के परिवारों को प्रत्येक को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT
©2023 Instafeed