फरीदाबाद में मिला ख़तरनाक़ डेल्टा+ वैरिएंट का पहला मामला, देश में अलर्ट जारी

हरियाणा में कोरोना के 131 नए केस मिले हैं. जिसमें 17 मरीजों की मौत हो गई.

  • 1164
  • 0

कोरोना के मामले भले ही कम हो रहे हैं, इसका मतलब ये नहीं कि कोरोना का कहर कम हो रहा है. हरियाणा के फरीदाबाद में  डेल्टा+ वैरिएंट का पहला मामला सामने आया है. इस वजह से पूरे राज्य में हलचल मची हुई है.  आंकड़ों की बात करें तो देश में 75 जिले अभी ऐसे हैं, जहां अब भी टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 10% से अधिक है.

एनसीडीसी के डायरेक्टर सुजीत सिंह के अनुसार, देश में मिल रहे कुल मामलों में 90% डेल्टा वैरिएंट के हैं. हरियाणा में पहला केस फरीदाबाद में मिला है. वहीं, महाराष्ट्र में सर्वाधिक 22, तमिलनाडु में 9, मध्यप्रदेश में 7, केरल में 3, पंजाब में 2, गुजरात में 2 और आंध्रप्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, जेएंडके, कर्नाटक में 1-1 केस मिला है. भारत ने डेल्टा प्लस के संबंध में खोज तेज कर दी है.

क्या है डेल्टा+ वैरिएंट?

डेल्टा+ वैरिएंट के मुद्दे पर विषेशज्ञ बताते हैं कि ये वैरिएंट  म्यूटेशन डेल्टा वैरिएंट के समान ही है. संभव है डेल्टा प्लस के फैलने की रफ्तार भी उसके जैसी ही हो. लेकिन, यह इम्यूनिटी को धोखा देकर संक्रमित कर सकता है.

वर्तमान में हरियाणा

हरियाणा में कोरोना के 131 नए केस मिले हैं. जिसमें 17 मरीजों की मौत हो गई. अभी भी 1796 सक्रिय मरीज रह गए हैं. वहीं, राज्य में ब्लैक फंगस का कहर जारी है. वर्तमान में ब्लैक फंगस से शुक्रवार को 6 मौतें हुईं.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT