Story Content
कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती ही चली जा रही है असम के बाद अब अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा देते हुए कहा है कि, तीन विधायकों को भाजपा में शामिल होने के बाद मैंने पार्टी आलाकमान समिति को अपना इस्तीफा भेज दिया था। इस मामले में एपीसीसी महासचिव ग्यामर ने कहा है कि, पूर्व मुख्यमंत्री ने नैतिक आधार पर अपना इस्तीफा दिया है, क्योंकि वह विधायकों को राजनीतिक दलों में जाने से नहीं रोक पाए।
पहले भी राजनीति में हुआ था फेरबदल
इससे पहले भी राजनीति में कुछ ऐसा ही फेरबदल हुआ था जिसमें कांग्रेस विधायक दल के नेता लोंबो तायेग ने भाजपा का दामन थामा था। इतना ही नहीं वरिष्ठ कांग्रेस विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री निनांग एरिंग, वांगलिन लोवांगडोंग ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया था। वर्तमान समय की बात करें, तो 60 सदस्यीय विधानसभा में अब भाजपा के पास 53 विधायक हैं, वही तीन निर्दलीय विधायकों ने सरकार को बाहर से समर्थन दिया है। इतना ही नहीं पूर्वोत्तर में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव भी होना है।
पीएम का अरुणाचल प्रदेश दौरा
अधिक जानकारी के लिए बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर पूर्व के दौरे पर हैं, इस दौरान उन्होंने नेशनल पार्क का दौरा किया और वहां पर जंगल सफारी भी की। इसके बाद पीएम मोदी अरुणाचल प्रदेश रवाना हुए पीएम ने यहां पर अरुणाचल प्रदेश की सबसे लंबी सुरंग सेला टनल का उद्घाटन किया है। इसके अलावा पीएम मोदी ने यहां पर बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि, "कांग्रेस ने तो बॉर्डर के गांव को नजरअंदाज कर रखा था, उन्होंने इस देश का आखिरी गांव कहकर हाशिए पर छोड़ दिया था लेकिन मेरे लिए यह पहला गांव है।"




Comments
Add a Comment:
No comments available.