चुनाव खर्च सीमा से दोगुना खर्च करने पर सरकोजी को सजा नहीं जाना होगा जेल

चुनाव में तय सीमा से ज्यादा पैसे खर्च करने पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को एक साल की सजा हुई है अदालत ने सरकोजी को 2012 के चुनाव में जरूरत से ज्यादा पैसे खर्च रखने का दोषी पाया है उन पर तय सीमा से दोगुना खर्च करने का अपराध साबित हुआ है

  • 693
  • 0

चुनाव में तय सीमा से ज्यादा पैसे खर्च करने पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को एक साल की सजा हुई है। अदालत ने सरकोजी को 2012 के चुनाव में जरूरत से ज्यादा पैसे खर्च रखने का दोषी पाया है उन पर तय सीमा से दोगुना खर्च करने का अपराध साबित हुआ है. 

अदालत ने उन्हें घर पर रहकर सजा पूरी करने की छूट दी है लेकिन उन्हें निगरानी के लिहाज से इलेक्ट्रॉनिक ब्रेसलेट पहनना होगा इस चुनाव में अधिकतम 200 करोड़ खर्च करने की लिमिट थी इतने पैसे खर्च करने के बाद भी सरकोजी चुनाव नहीं जीत पाए थे पेरिस की कोर्ट में फैसला सुनाए जाते समय सरकोजी अदालत में मौजूद नहीं थे.

सरकोजी के अलावा इस मामले 12 लोग और दोषी ठहराए गए हैंसजा मिलने के बाद सरकोजी का जवाब भी सामने आया है उन्होंने इस आरोप से इनकार किया सरकोजी फैसले के खिलाफ उपरी अदालत में अपील कर सकते हैं 

सरकोजी 2007 से 2012 तक फ्रांस के राष्ट्रपति थे उन्होंने जून में अदालत को बताया कि वह कैंपेन मैनेजमेंट में शामिल नहीं थे उन्हें खर्च किए गए पैसे के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस पर जज ने कहा था कि सरकोजी को खर्च की सीमा पता थी.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT