चौथी क्लास के बच्चे को शिक्षक ने पीटा फिर छत से नीचे फेंका, हुई मौत

उच्च प्राथमिक विद्यालय में संविदा पर पढ़ाने वाले शिक्षक का नाम मुथप्पा है. वह चौथी क्लास के छात्र भरत को पहली मंजिल पर मौजूद क्लास से बाहर घसीटा और उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. इतना ही इसके बाद शिक्षक ने छात्र को स्कूल की पहली मंजिल से नीचे धकेल दिया.

  • 371
  • 0

कर्नाटक के एक स्कूल में एक टीचर की हैवानियत सामने आई है. यहां गडग जिले के हैडलिन गांव में स्थित सरकारी स्कूल के एक टीचर ने मानवता की सारी हदें पार कर दी. दरअसल यहां पर सरकारी स्कूल के एक शिक्षक ने चौथी क्लास में पढ़ने वाले बच्चे की पिटाई की उसके बाद उसे छत से नीचे फेंक दिया. जिससे बच्चे को गंभीर रुप से चोटें आई और उसकी मौत हो गई. 

पहले पीट-पीट कर किया अधमरा

बता दें कि, उच्च प्राथमिक विद्यालय में संविदा पर पढ़ाने वाले शिक्षक का नाम मुथप्पा है. वह चौथी क्लास के छात्र भरत को पहली मंजिल पर मौजूद क्लास से बाहर घसीटा और उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. इतना ही इसके बाद शिक्षक ने छात्र को स्कूल की पहली मंजिल से नीचे धकेल दिया. इसके बाद बच्चे की मौत हो गई.

बचाने गई मां पर भी किया रॉड से हमला

हैरानी की बात ये है कि बच्चे की मां भी स्कूल में पढ़ाती हैं उनका नाम गीता है. वो भी संविदा पर हैं. जब टीचर मुथप्पा ने बच्चे को पीटना शुरु किया तो भरत की मां गीता वहां पहुंची और अपने बेटे को बचाने की कोशिश करने लगी. लेकिन मुथप्पा ने उन पर भी हमला कर दिया. जिससे वह भी बुरी तरह घायल हो गईं. मुथप्पा ने गीता पर लोहे की रॉड से अटैक किया, वो भी लहू-लुहान हो गईं. उनके घायल होते ही मुथप्पा छात्र को छत के किराने ले गया और नीचे फेंक दिया. इसके बाद  मां गीता और बेटे भरत को इलाज के लिए फौरन अस्पताल ले जाया गया जहां पर भरत की मौत हो गई. वहीं गीता का इलाज केआईएमएस अस्पताल में चल रहा है. 

आरोपी शिक्षक फरार

आरोपी शिक्षक हमले के बाद स्कूल से फरार हो गया है. सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और फरार हुए टीचर को पकड़ने के लिए तलाशा शुरु कर दी है. पुलिस मामले के जांच में जुटी है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर मुथप्पा ने बच्चे की जान क्यों ली. 


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT