21 जून से देशभर में मुफ्त मिलेगी वैक्सीन

कोरोना संकट से निपटने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कई बड़े ऐलान किए हैं. वहीं 21 जून से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों का मुफ्त में टीकाकरण करने की घोषणा की गई है.

  • 1990
  • 0

कोरोना संकट से निपटने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कई बड़े ऐलान किए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 21 जून से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों का मुफ्त में टीकाकरण करने की घोषणा की गई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्यों को दी जाने वाली 25 फीसदी वैक्सीन की जिम्मेदारी भी केंद्र सरकार उठाएगी.

ये भी पढ़े:कव्वाली गाने वाले सिंगर सईद साबरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन

{{img_contest_box_1}}

उन्होंने कहा कि देश में 30 अप्रैल तक जो व्यवस्था लागू थी, वह अब फिर से शुरू होगी. हालांकि निजी अस्पतालों को 25 फीसदी वैक्सीन की आपूर्ति पहले की तरह जारी रहेगी. निजी अस्पतालों को लेकर भी पीएम मोदी ने कहा कि वे कोरोना वैक्सीन की एक खुराक की तय कीमत के अलावा 150 रुपये से ज्यादा का सर्विस चार्ज नहीं ले पाएंगे.

ये भी पढ़े:World Food Safety Day 2021: आखिर क्यों मनाया जाता है 'विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस' जानें इस साल की थीम

टीकाकरण के अलावा एक और बड़ा फैसला लिया गया है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, पिछले साल जब कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगाना पड़ा था. भारत सरकार ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को 8 महीने के लिए मुफ्त राशन की व्यवस्था की थी. इसे मई-जून तक बढ़ा दिया गया था. अब पीएम गरीब योजना को दीपावली तक बढ़ाने पर फैसला लिया जाएगा. नवंबर तक भारत सरकार 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को हर महीने निश्चित मात्रा में मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराएगी. इस प्रयास का उद्देश्य यह है कि मेरा कोई भी भाई-बहन भूखा न सोए.

{{read_more}}


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT