Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

प्रेमिका ने प्रेमी को कोल्ड ड्रिंक में दिया जहर, कहा फिर भी न मरो तो फांसी लगा लेना

उत्तर प्रदेश के एटा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेमिका ने पहले प्रेमी को अपने घर बुलाया और कोल्ड ड्रिंक में जहर मिला दिया.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 25 March 2023

उत्तर प्रदेश के एटा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेमिका ने पहले प्रेमी को अपने घर बुलाया और कोल्ड ड्रिंक में जहर मिला दिया. कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद प्रेमी की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद प्रेमिका ने उससे कहा कि अगर वह बच गया तो फांसी लगा ले ठीक है अलविदा

कोल्ड ड्रिंक में जहर

पूरी प्रेम कहानी एटा के नारायण नगर निवासी चित्रा और हाथरस निवासी अंकित कुमार की है. दोनों काफी समय से एक दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे. हालांकि दोनों की प्रेम कहानी चित्रा के घरवालों को पसंद नहीं आई और वे चित्रा और अंकित की शादी के सख्त खिलाफ थे. बताया जा रहा है कि इसी बीच एक दिन चित्रा ने एटा बस स्टैंड पर अंकित को फोन किया. चित्रा ने अंकित को कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर जहर दे दिया. कुछ देर बात करने के बाद चित्रा वापस अपने घर चली गई.

कुछ न हो तो फांसी लगा लेना

उसने चलती बस से फोन पर अपने भाई को बताया कि उसने कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर पिला दिया है. इस वजह से उनकी तबीयत बिगड़ रही है. इसके बाद अंकित को मैनपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं उसकी मौत हो गई. अंकित अस्पताल में अंतिम सांसें ले रहा था, तभी चित्रा का फोन आया. कॉल रिसीव करते वक्त अंकित हांफती आवाज में 'हैलो-हैलो' बोलता है और चित्रा काफी देर बाद जवाब देती हैं. कुछ न हो तो फांसी लगा लेना, गुडबाय अंकित कहता है- Ok, और कुछ खिलाना हो वो भी खिला दो. तब चित्र बोलती है- बस, ऐसे ही अपनी जान दे देना.

इसके अलावा एक अन्य कॉल रिकॉर्डिंग में प्रेमिका अंकित को आने के लिए मजबूर करती है. फिर अंकित 16 मार्च को आने की बात कहता है. इसमें कई ऐसी बातें कही गई हैं, जिससे साबित होता है कि चित्रा ने हत्या की पूरी योजना पहले ही बना ली थी. इसमें प्रेमिका छाती पीट-पीटकर आने को कहती है और छाती पीटने को भी कहती है. जब अंकित समझने की कोशिश करता है तो चित्रा चीजों को तोड़ मरोड़ कर पेश करती है उसे बुलाने के लिए शाम का समय दिया जाता है.


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.