Story Content
Google ने अपने Photos ऐप में नया इमेज फ्लिप फीचर जोड़ा है, जिससे यूजर्स अब बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप के अपनी तस्वीरों को मिरर कर सकते हैं। खासकर फ्रंट कैमरे से ली गई सेल्फियों में यह फीचर उपयोगी होगा, जहां टेक्स्ट अक्सर उल्टा नजर आता है। इसके अलावा, Google Photos के डेस्कटॉप वर्जन के लिए डार्क मोड भी धीरे-धीरे रोलआउट किया जा रहा है।
इमेज मिररिंग फीचर
Google ने अपनी सपोर्ट वेबसाइट पर जानकारी दी है कि Google Photos ऐप में अब इमेज मिररिंग का ऑप्शन उपलब्ध है। यह फीचर फिलहाल सिर्फ Android यूजर्स के लिए जारी किया गया है। अब यूजर्स अपने ऐप में ही इन-बिल्ट एडिटर की मदद से अपनी इमेज को फ्लिप कर सकते हैं, जिससे उन्हें अलग फोटो एडिटिंग ऐप्स की जरूरत नहीं होगी।
इमेज फ्लिप करने का तरीका
- Google Photos ऐप खोलें।
- Edit आइकन पर टैप करें और फिर Crop विकल्प चुनें।
- Flip आइकन पर क्लिक करें और Save कर दें।
यह फीचर पहली बार सितंबर में टेक एक्सपर्ट मिशाल रहमान द्वारा बताया गया था, लेकिन उस समय यह सिर्फ कुछ यूजर्स के लिए उपलब्ध था। अब यह अपडेट सभी Android यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है।
डेस्कटॉप के लिए डार्क मोड
Google Photos के डेस्कटॉप वर्जन में भी डार्क मोड को धीरे-धीरे रोलआउट किया जा रहा है। 9to5Google ने बताया कि अब डेस्कटॉप ऐप के टॉप-राइट कॉर्नर पर एक बैनर दिखाई दे रहा है, जिसमें लिखा है, "Dark mode is here! You can now apply a dark theme to Photos."
डार्क मोड एक्टिवेट करने का तरीका
यूजर्स Google Photos सेटिंग्स में जाकर Light, Dark, या Use device default थीम में से किसी एक को चुन सकते हैं। हालांकि, यह फीचर धीरे-धीरे उपलब्ध हो रहा है, और अभी सभी यूजर्स के लिए नहीं आया है।
Google Photos का इमेज मिररिंग फीचर उन यूजर्स के लिए खास उपयोगी है जो सेल्फी लेते समय उल्टे टेक्स्ट को सही करना चाहते हैं, जबकि डेस्कटॉप पर डार्क मोड फीचर उन यूजर्स को पसंद आएगा जो कम रोशनी में काम करते हैं। यदि आपके डिवाइस पर ये अपडेट अभी तक नहीं दिख रहा है, तो यह जल्द ही उपलब्ध हो सकता है।




Comments
Add a Comment:
No comments available.