Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

वैक्सीन लगवाने पर मिलेगी फ्री स्कूटी, इससे बढ़िया ऑफर अब नहीं मिलेगा

अब तो लगवा लो वैक्सीन, सरकार फ्री में दे रही है

Advertisement
Instafeed.org

By Bikram Singh | खबरें - 07 June 2021

तमिलनाडु में चुनाव के दौरान मुफ्त उपहारों का वितरण अभियान का हिस्सा रहा है. अब मुफ्त उपहारों का उपयोग टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए किया जा रहा है. कोवलम में एक एनजीओ विभिन्न उपहारों को बांटकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित कर रहा है. वैक्सीन मिलने पर एनजीओ की ओर से एक प्लेट बिरयानी और मोबाइल रिचार्ज का कूपन दिया जा रहा है. 

{{read_more}}

इसके अलावा साप्ताहिक लकी ड्रा में बंपर प्राइज भी निकाले जा रहे हैं.  लकी ड्रा के विजेता सोने के सिक्के, मिक्सर ग्राइंडर, स्कूटी, वॉशिंग मशीन तक जीत सकते हैं. मछुआरे बहुल कोवलम की आबादी 14,300 है. इनमें 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के 6400 लोग रहते हैं. संगठन का कहना है कि उनकी योजना लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रही है.

{{read_more_latest}}

लोग वैक्सीन को लेकर थे चिंतित 

दरअसल, कोरोना संक्रमण के बाद क्षेत्र में टीकाकरण का काम धीमी गति से चल रहा था, शुरुआत में यहां के केंद्रों पर टीकाकरण के लिए 50-60 लोग ही पहुंच रहे थे, लेकिन एनजीओ द्वारा शुरू की गई इस पहल के बाद केंद्रों पर भीड़ उमड़ पड़ी. उठी. एक हफ्ते में 650 से ज्यादा लोगों ने पहली खुराक ली है. साथ ही 700 से ज्यादा लोगों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. ग्रामीणों का कहना है कि वैक्सीन को लेकर हम असमंजस की स्थिति में थे, लेकिन एनजीओ ने वैक्सीन को लेकर भ्रम दूर कर लोगों का उत्साह बढ़ाया है. अब हम पूरे परिवार के साथ जा रहे हैं और टीका लगवा रहे हैं.



Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.