Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप 3 लागू, इन नियमों को करना होगा फॉलो

दिल्ली के प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए एक अहम कदम उठाया गया है। गुरुवार के दिन एयर क्वालिटी को देखते हुए फिर से जीआरएपी का तीसरा चरण ग्रैप 3 को लागू कर दिया गया है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

Advertisement
Image Credit: प्रतीकात्मक तस्वीर
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | Delhi, Delhi | खबरें - 09 January 2025

दिल्ली के प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए एक अहम कदम उठाया गया है। गुरुवार के दिन एयर क्वालिटी को देखते हुए फिर से जीआरएपी का तीसरा चरण ग्रैप 3 को लागू कर दिया गया है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। साथ ही ग्रैप 3 और ग्रैप 4 को लागू किए जाने के नियमों का भी जिक्र किया है। सामने आई जानकारी के मुताबिक अगर दिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई 350 से पार जाता है तो एहतियाती तौर पर ग्रैप-3 लागू करना होगा। अगर इसी दिन वायु गुणवत्ता 400 पार करती है तो ग्रैप-4 के प्रतिबंध फिर से लागू हो जाएंगे।


ग्रैप 3 में आएंगे ये नियम


-पूरे एनसीआर में धूल पैदा करने वाली व वायु प्रदूषण फैलाने वाली सीएंडडी गतिविधियों पर सख्त प्रतिबंध रहेगा।

-बोरिंग और ड्रिलिंग कार्यों सहित खुदाई और भराई के लिए मिट्टी का काम।

-पाइलिंग कार्य, सभी विध्वंस कार्य।

-ओपन ट्रेंच सिस्टम द्वारा सीवर लाइन, पानी की लाइन, ड्रेनेज और इलेक्ट्रिक केबलिंग आदि बिछाना।

-ईंट/चिनाई कार्य।

-प्रमुख वेल्डिंग और गैस-कटिंग कार्य, हालांकि, एमईपी (मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग) कार्यों के लिए छोटी वेल्डिंग गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी।

-सड़क निर्माण गतिविधियां और प्रमुख मरम्मत।

-परियोजना स्थलों के भीतर व बाहर कहीं भी सीमेंट, फ्लाई-ऐश, ईंट, रेत, पत्थर आदि जैसी धूल पैदा करने वाली सामग्रियों का स्थानांतरण, लोडिंग/अनलोडिंग।

-कच्ची सड़कों पर निर्माण सामग्री ले जाने वाले वाहनों की आवाजाही।

-विध्वंस अपशिष्ट का कोई भी परिवहन।


इन नियमों को किया गया शामिल


- बीएस-3 स्टैंडर्ड या इससे नीचे के मीडियम गुड्स वीकल (एमजीवी) अब दिल्ली में नहीं चल सकेंगे। जरूरी सामान लेकर आ रहे एमजीवी को इसमें छूट दी गई है।

- बीएस-3 और इससे नीचे के मीडियम गुड्स करियर जो दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड हैं, उन्हें दिल्ली में नहीं आने दिया जाएगा। जरूरी सामान से जुड़े वाहनों इसमें शामिल नहीं हैं।

- एनसीआर से आने वाली इंटरस्टेट बसों को दिल्ली में नहीं आने दिया जाएगा। इलेक्ट्रिक बसों, सीएनजी बसों और बीएस-6 डीजल बसों को इसमें छूट दी गई है। साथ ही ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट वाली बसों, टेम्पो ट्रैवलर को भी छूट दी गई है।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.