Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

पंचतत्व में विलीन हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, पत्नी ने कहा-'वरुण! I Am Sorry'

वरुण सिंह की बहन दिव्या सिंह डेढ़ घंटे भाई का इंतजार एयरपोर्ट पर अपने दिव्गंत भाई का इंतजार करती रही. उनके हाथ में पूजा की थाली भी थी.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खबरें - 17 December 2021

8 दिसंबर को हुए हेलीकॉप्टर र्दुघटना में जहां बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 11 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं अकेले बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह भी बीते गुरुवार को अंतिम सांस ली. उसके बाद उनके शरीर को बैंगलोर से भोपाल लाया गया, जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमर पड़ी और फिर उन्हें पंचतत्व में विलीन कर दिया गया. 

ये भी पढ़े:-पहले मुर्गी आई या अंडा, रिसर्च में सामने आया ये खुलासा

इस दौरान वरुण सिंह की बहन दिव्या सिंह डेढ़ घंटे भाई का इंतजार एयरपोर्ट पर अपने दिव्गंत भाई का इंतजार करती रही. उनके हाथ में पूजा की थाली भी थी और जैसे ही पार्थिव देह दरवाजे पर आया तो बहन ने ताबूत की आरती उतारी और भाई की शहादत को सैल्यूट दिया. इसके बाद अपाटमेंट के अंदर जब पार्थिव शरीर को रखा गया था तब कैप्टन वरुण सिंह की पत्नी गीतांजलि ने ताबूत पर तिलक लगाया. 

ये भी पढ़े:-MP: ऑनलाइन क्लास में फटा मोबाइल, स्टूडेंट हुआ गंभीर रूप से घायल

इस दौरान कैप्टन वरुण सिंह की मां उमा सिंह ने कहा कि 'उन्हें अपने बेटे की शहादत पर गर्व है.' वरुण सिंह की पत्नी ने अपनी आंखो में आंसू नहीं आने दिए. मगर काफी भावुक नजर आ रहीं थी. उन्होंने अपने पति के पार्थिव शरीर को एकटक देखती रही और फिर पास आकर कहा- 'वरुण! I Am Sorry।।। मेरी कोई बात गलत लगी हो तो मुझे माफ कर देना.'

ये भी पढ़े:-Hockey: सेमी-फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए भारत-पाकिस्तान होंगे आमने-सामने

इसके बाद उन्होंने अपने बेटे रिध्दिमान को पिता की आखिरी निशानी के तौर पर वो कैप दी., जो इंडियन एयरफोर्स की तरफ से परिवार को दी जाती है. वहीं CM शिवराज सिंह चौहान ने भी वरुण को अंतिम विदाई देते हुए सेल्यूट किया.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.