MP: ऑनलाइन क्लास में फटा मोबाइल, स्टूडेंट हुआ गंभीर रूप से घायल

मध्य प्रदेश के सतना जिले में ऑनलाइन क्लास के दौरान मोबाइल फोन फटने से एक 15 वर्षीय छात्र घायल हो गया.

  • 1525
  • 0

मध्य प्रदेश के सतना जिले में ऑनलाइन क्लास के दौरान मोबाइल फोन फटने से एक 15 वर्षीय छात्र घायल हो गया.विस्फोट में लड़के का चेहरा और हाथ थोड़ा जल गया. परिजनों ने आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.

ये भी पढ़े:- देश में बढ़ा ओमिक्रॉन का खतरा, सामने आया ये नया लक्षण

नागोद थाने के इंस्पेक्टर आरपी मिश्रा ने बताया कि घटना गुरुवार दोपहर सतना जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर चंदकुइया गांव में हुई. उन्होंने बताया कि आठवीं कक्षा का छात्र रामप्रकाश भदौरिया अपने घर से ही ऑनलाइन क्लास में शामिल हुआ था और इसी दौरान फोन फट गया, जिससे उसका जबड़ा घायल हो गया.

ये भी पढ़े:- पहले मुर्गी आई या अंडा, रिसर्च में सामने आया ये खुलासा

मिश्रा ने कहा कि छात्र को तत्काल सतना जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि घटना के वक्त वह अपने घर पर अकेले थे और उनके माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य काम पर गए हुए थे, लेकिन धमाका इतना जोरदार था कि रामप्रकाश के पड़ोसी उनकी मदद के लिए दौड़ पड़े.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT