GSEB HSC Result 2021 जारी हुआ, ऐसे करें चेक

GSEB HSC2021 का जारी हो गया है. गुजरात सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने 12वीं कॉमर्स और आर्ट्स रिपीटर परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है.

  • 869
  • 0

गुजरात सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड के छात्रों का इंतज़ार अब ख़त्म हुआ. आज GSEB HSC2021 का जारी हो गया  है. गुजरात सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने 12वीं कॉमर्स और आर्ट्स रिपीटर परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. कुल 1 लाख 14 हजार 193 प्राइवेट और रेग्यूलर छात्रों ने रिपीटर एग्जाम दिए थे. इस परीक्षा में जितने भी स्टूडेंट्स शामिल हुए थे वे अपना GSEB HSSC परिणाम 2021 ऑफिसियल वेबसाइट gseb.org पर जाकर चेक कर सकते हैं. परिणाम उन सभी असंतुष्ट (dissatisfied) छात्रों के लिए घोषित किया गया है. जो कि जुलाई 2021 में ऑफ़लाइन परीक्षा में शामिल हुए थे.


आपको बता दें ऑफिसियल नोटिस के अनुसार कुल 31 हजार 785 छात्र अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे. दरअसल गुजरात सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने पास प्रतिशत 27.83 फीसदी हासिल किया है. वहीं छात्र अपने सीट नंबर के जरिए GSEB HSSC परिणाम 2021 चेक कर सकेंगे. इसके साथ ही छात्र अपने संबंधित स्कूलों से अपनी मार्कशीट की फिजिकल कॉपी ले सकते हैं.



रिजल्ट ऐसे करें चेक 

1. सबसे पहले गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gsebeservice.com पर जाएं.

2. 'परिणाम' पर क्लिक करें और होमपेज पर उपलब्ध लेटेस्ट रिजल्ट सेक्शन में जाएं.

3. ऑल्टरनेटिवली यहां डायरेक्ट लिंक GSEB HSSC रिजल्ट 2021 पर क्लिक करें.

4. सीट नंबर दर्ज करें और 'गो' टैब पर क्लिक करें.

5. रिपीटर परीक्षा के GSEB HSSC परिणाम 2021 को चेक करें और डाउनलोड करें.

6. भविष्य के संदर्भ के लिए गुजरात बोर्ड 12वीं आर्ट्स-कॉमर्स परिणाम का प्रिंट लेकर रख लें.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT