Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Gujarat Board 12th Result: जारी हुआ गुजरात बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट, ऐसे यहां से करें चेक

GSEB HSC 12 Result 2021 यहां करें चेक

Advertisement
Instafeed.org

By Bikram Singh | खबरें - 31 July 2021

गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) ने कक्षा 12 कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया है. GSEB HSC रिजल्ट 2021 (Gujarat Board 12th Result) ऑफिशियल वेबसाइट result.gseb.org और gseb.org पर जाकर चेक किया जा सकता है. सिर्फ स्कूल गुजरात बोर्ड का रिजल्ट (Gujarat Board 12th Result 2021) चेक कर सकते हैं. बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 4,00,127 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 2,10,375 लड़के और 1,89,752 लड़कियां थीं. वहीं, कुल 691 छात्रों ने A1 ग्रेड हासिल किया है, जबकि 9455 और 35288 छात्रों ने क्रमशः A2 और B1 ग्रेड हासिल किया है. गुजरात बोर्ड में, जिन्हें E या E1 ग्रेड मिलता है, उन्हें एक इम्प्रूवमेंट परीक्षा देनी होगी. केवल डी या उच्च ग्रेड प्राप्त करने वालों को ही परीक्षा में पास माना जाता है.

GSEB HSC 12 Result 2021 यहां करें चेक

नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

GSEB 12th Result 2021 स्कूल इन स्टेप्स से कर सकेंगे चेक

स्टेप 1: गुजरात बोर्ड 12वीं के रिजल्ट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट result.gseb.org पर जाएं.

स्टेप 2: अब मांगी गई जानकारी सबमिट कर लॉग इन करें.

स्टेप 3: रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

स्टेप 4: अब इसे चेक कर लें.

छात्रों को ऐसे दिए गए अंक

इस साल गुजरात बोर्ड 12वीं की परीक्षा रद्द होने के बाद स्टूडेंट्स का रिजल्ट 10वीं कक्षा से लेकर अब तक की उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर बना है. गुजरात बोर्ड क्लास 12 के स्टूडेंट्स की मार्किंग 50:25:25 के अनुपात में किया है. यानी कुल 100 फीसदी में से 50 फीसदी मार्क्स स्टूडेंट के 10वीं बोर्ड एग्जाम के आधार पर दिये गए हैं. जबकि 25 फीसदी क्लास 11 के यूनिट टेस्ट और बाकी के 25 फीसदी क्लास 12 में हुए यूनिट टेस्ट के आधार पर मिले हैं.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.