Story Content
भारत टीम इंडिया के खिलाड़ी कई सारे जबरदस्त है उन्हीं में से एक है ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जब मैदान में होते हैं तो कमाल कर देते हैं। वह अपने दम पर टीम इंडियो को कई मैचों में जीता चुके हैं। भले ही फैंस इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में उनके खेलते हुए नहीं देख पाए हैं। लेकिन ये स्टार ज्यादा वक्त तक चर्चा से दूर नहीं रह सकता है। उन्होंने टीम के प्रैक्टिस के वक्त ऐसा कैच पकड़ा जिसके बाद एक बार फिर से उनकी चर्चा हर जगह होने लगी है। इसके अलावा उससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया वायरल भी हो रहा है।
दरअसल अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में हार्दिक पंड्या ने हवा में उड़ते हुए जो शानदार कैच पकड़ा वो सही में तारीफ के काबिल था। उन्होंने कैच एक ही हाथ से पकड़ा था। आपको हम इस बात की जानकारी दे देते हैं कि हार्दिक इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज का हिस्सा बने हुए हैं। हालांकि टेस्ट सीरीज में उन्हें अभी तक अपना प्रदर्शन दिखाने का मौका नहीं मिला है। 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ हार्दिक ने अपना आखिरी टेस्ट खेला था।
इसके अलावा 2018 के इंग्लैंड दौरे में उन्होंने चार टेस्ट मैच खेला था। हार्दिक ने 8 पारियों में 23.43 की औसत से 160 रन बनाए थे। इसके अलावा 10 विकेट तक लिए थे। हार्दिक ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गेम खेला था। हार्दिक तीन-20 मैचों का हिस्सा रहे थे। उन्होंने 38 की औसत से 78 रन बनाए थे। हार्दिक पांड्या का इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलना जाना तय माना जा रहा है। इसका ये मतलब है कि फैंस एक बार फिर से इस स्टार को खेलते हुए देखेंगे। इसके अलावा हार्दिक अपनी एक्सरसाइज और बेटे के साथ भी कई वीडियो शेयर करते रहते हैं जिसकी वजह से वो लोगों के बीच चर्चा में रहते हैं।




Comments
Add a Comment:
No comments available.