Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

बहू और किरायेदार के बीच अफेयर का शक, पांच लोगों की हत्या

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. उसने अपनी पुत्रवधु, किरायेदार, किरायेदार की बीवी और उसके एक बच्चे की हत्या कर दी थी, जबकि एक बच्ची हमले में घायल हो गई थी

Advertisement
Instafeed.org

By Manisha Sharma | खबरें - 24 August 2021

हरियाणा के गुरुग्राम में आज एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, अवैध संबंधों के शक में पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. मरने वालो में दो महिलाएं, एक पुरुष और दो बच्चे भी शामिल है. बताया जा रहा है कि मकान मालिक को अपनी बहू पर किरायेदार के साथ संबंधों का शक था. गुस्साए मकान मालिक ने इस वारदात को अकेले ही अंजाम दे दिया.

हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि पांच लोगों की हत्या करने की बाद अपराधी खुद ही पुलिस स्टेशन चला गया और वहा खुद को सरेंडर कर दिया. उसने जैसे ही सुबह थाने जाकर पांच लोगों की हत्या का खुलासा किया तो पुलिस स्टेशन में हड़कंप मच गया. मकान मालिक ने बताया कि उसने अपनी बहू, किरायेदार, किरायेदार की पत्नी और उसके दो बच्चो की हत्या कर दी है. 

अवैध संबंधो के शक में दिया इस हत्या को अंजाम 

मकान मालिक को अपनी बहू और किरायेदार के बीच अवेध संबंधो का शक था, और उसने शक को बिनाह पर ही पांच लोगो की हत्या कर दी. इसके पास इन सब बातों का कोई सबूत नहीं था. आरोपी के अपराध कबूलने के बाद पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया. भी पांच लोगो के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अपराधी को रिटायर्ड फौजी बताया रहा है. 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.