Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Gurugram Heavy Rainfall: गुरुग्राम में बारिश के पानी में डूबी बस, प्री-मानसून की पहली बारिश में जल मग्न हुई सड़कें

Long Traffic Jam in Gurugram: हरियाणा के गुरुग्राम में बुधवार सुबह मूसलाधार बारिश हुई जिसके चलते सड़कें जलमग्न हो गई हैं. कई गाड़ियां पानी में डूबी नजर आ रही हैं. 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 21 June 2023

हरियाणा के गुरुग्राम में बुधवार की सुबह तेज बारिश के चलते सड़कें तालाब में तबदील हो गई है. शहर की सड़कें और गलियों में पानी भर गया है. हाईवे पर करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. बारिश के पानी के बीच गाड़ियां रेंग-रेंग कर निकल रही हैं. कई बाईक के इंजन में पाना चला गया जिससे वह बंद हो गई. राहगीरों को पैदल ही बाईक को खींच कर ले जाना पड़ रहा है. 

प्री-मानसून में जलमग्न हुई सड़कें 

सड़क पर जलभराव के चलते लोगों को परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है. पानी से लबालब सड़क पर चलने वाले लोगों का कहना है कि पहली बारिश में हालत इतना बिगड़ गए है. अभी तो पूरी बरसात बाकी है. नगर निगम आखिर क्या कर रहा है. वहीं नरसिंहपुर के पास सर्विस लाइन पर सवारियों से भरी बस पानी के बीच से निकली तो खराब हो गई. बस पानी में डूबी रही और सवारियां अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गईं. 

तापमान में आई गिरावट 

बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. सुबह से ठंडी हवाएं चल रही हैं. जिससे मौसम सुहावना हो गया है. हरियाणा के मौसम लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है. हरियाणा में बिपरजॉय का असर देखने को मिल रहा है. कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, तो वहीं कई जिलों में लोग गर्मी से परेशान हैं. 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.