Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Video Viral : प्यासे कौवे की कहानी हुई सच,कहानियों का कौवा बना असली जिंदगी का हीरो

एक कौवे की समझदारी का वीडियो (video viral) तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 13 September 2021

बचपन में बच्चों को बहुत सारी कहानियां सुनाई जाती है जिन्हे बच्चे सुनकर कुछ नया सीखते हैं ऐसे ही एक कहानी हम सभी ने कभी ना कभी तो पढ़ी ही होगी, और वह कहानी है एक प्यासे कौवे की जी हां यह कहानी केवल आपने अपनी किताबों में पड़ी होगी या किसी से सुनी होगी लेकिन इस कहानी को इस कलयुग के कौवे कौवे कौवे ने सच कर दिखाया. दरअसल एक कौवे की समझदारी का वीडियो (video viral) तेजी से वायरल हो रहा है. जैसा कहानी में हम सुनते आ रहे हैं कि एक प्यासा कौवा पानी की तलाश में भटकते भटकते एक मटके के पास पहुंच जाता है

उस मटके में पानी तो होता है पर वह पानी काफी नीचे होता है जिसकी वजह से कौवा उस पानी को पीने में असमर्थ रहता है लेकिन अपनी समझदारी से कौवा मटके के अंदर कंकर डालकर पानी को ऊपर लाता है और अपनी प्यास बुझाता है यह कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि सब्र और मेहनत का फल पानी जैसी राहत देने वाला होता है ना कौवा मेहनत करता, ना वह पानी पी पाता. और ऐसी ही एक वीडियो वायरल हो रही है


इस वीडियो को @PraveenIFShere ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें दिखाई दे रहा है कि कैसे कौवा गिलास के अंदर कुछ निकालना चाहता है पर उसका मुंह अंदर नहीं जा पा रहा वह काफी मेहनत करता है. लेकिन वह उस चीज को निकालने में असफल रहता है. वह बार-बार कोशिश करता रहता है, पर उस चीज को पाने में सफल नहीं हो पाता, और फिर अपना दिमाग लगाता है, और एक छोटी सी लकड़ी का सहारा लेता है और उस चीज को निकालने के लिए बार-बार कोशिश करता है अंत में जाकर वह कौवा कामयाब रहता है और उस चीज को पा लेता है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.