Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

हैदराबाद: चारमीनार के पास बिल्डिंग में लगी भयानक आग, 17 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

हैदराबाद से जुड़ी एक बेहद ही बड़ी खबर इस वक्त सामने आई है। यहां पर चारमीनार के पास मौजूद गुलजार हाउस की एक बिल्डिंग में रविवार के दिन भयानक आग लग गई। इस आग में आठ बच्चों के साथ 17 लोगों की मौत हो गई।

Advertisement
Image Credit: हैदराबाद फायर
Instafeed.org

By Taniya Singh | Delhi, Delhi | खबरें - 18 May 2025

हैदराबाद से जुड़ी एक बेहद ही बड़ी खबर इस वक्त सामने आई है। यहां पर चारमीनार के पास मौजूद गुलजार हाउस की एक बिल्डिंग में रविवार के दिन भयानक आग लग गई। इस आग में आठ बच्चों के साथ 17 लोगों की मौत हो गई। इस लिस्ट में महिलाएं भी शामिल है। पुलिस का इस मामले में कहना है कि अभी भी बिल्डिंग के अंदर कई लोगों के फंसे रहने की आशंका जताई जा रही है। रेक्स्यू ऑपरेशन भी इस वक्त जारी है। आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी और फिर ऊपर की तरफ फैलती चली गई। आग लगने से आसमान में एक धुएं का गुबारा जा छा गया, जिससे कुछ लोग बेहोश हो गए। मृतकों की पहचान प्रहलाद, मुन्नी, राजेंद्र मोदी, सुमित्रा, हमी, अभिषेक, शीतल, प्रियांश, इराज, आरुषि, ऋषभ, प्रथम, अनुयान, वर्षा, रजनी, इद्दू के तौर पर हुई है।

इस दर्दनाक हादसे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। साथ ही मृतकों के परिवार वालों को 2 लाख रुपये का मुआवजा और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाने का ऐलान किया है। इस दर्दनाक हादसे का जिक्र करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा- हैदराबाद में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। वहीं, तेलंगाना के मंत्री पोन्नम प्रभाकर का ये कहना है कि राज्य सरकार मामले की जांच के बाद मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान कर सकती है। 

 शॉर्ट सर्किट के चलते लगी थी आग

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने घटनास्थल पर मीडिया से कहा,'आग एक परिवार की मोती की दुकान में लगी। उनका घर दुकान के ऊपर की मंजिल पर था। यह दुर्घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई। इस दुर्घटना में कई लोगों की मौत हो गई है। कुछ लोग घायल भी हुए हैं। मैं किसी पर आरोप नहीं लगा रहा हूं, लेकिन चूंकि हैदराबाद एक तेजी से विकसित हो रहा शहर है, इसीलिए पुलिस, नगरपालिका, अग्निशमन और बिजली विभागों को मजबूत किया जाना चाहिए। यहां अग्निशमन विभागों के पास पर्याप्त उपकरण नहीं है।'

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.