Story Content
भारत और पाकिस्तान के बीच वार जैसे हालता बनते जा रहे हैं। शुक्रवार को IMF ने बोर्ड बैठक नें पाकिस्तान को EFF के तहत लगभग 1 बिलियन डॉलर का लोन देने की मंजूरी दे दी है। IMF ने पाकिस्तान को ऐसे समय में आर्थिकी मदद दी है जब वह भारत के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। हालांकि भारतीय सेना पाकिस्तान की हर कोशिश को विफल जा रही।
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने शुक्रवार को पाकिस्तान के लिए 7 अरब डॉलर के लोन प्रोग्राम की पहली समीक्षा को मंजूरी दे दी, जिसके तहत CRL के लिए 1 अरब डॉलर की राशि भी मंजूर की गई है। इस तरह पाकिस्तान को कुल 2 अरब डॉलर की सहायता प्राप्त होगी।

भारत ने IMF के इस फैसले का विरोध करते हुए कहा कि पाकिस्तान इस फंड का प्रयोग
देश की आर्थिकी स्थित को सुधारने के लिए नहीं बल्कि आतंकवादी सगठनों की मदद कर आतंक
फैलने में मदद करता है,जो भारत पर हमलों को अंजाम देते है,जिससे वित्तीय पैकेज
देने से अंतरराष्ट्राय समुदाय में खतरे का संदेश जाता है।
पाकिस्तान के PMO ने खुद इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि IMF ने विस्तारित निधि
सुविधा के तहत पाकिस्तान को 1 अरब डॉलर को मजूरी दे दी है।
भारतीय वित्त मंत्रालय ने IMF इस फैसले पर बयान
देते हुए कहा कि IMF के फैसले में नैतिक सुरक्षा उपायों का अभाव है और इससे प्राप्त धन का दुरुपयोग
सैन्य और सीमा पार आतंकवादी उद्देश्यों के लिए किया जाता है। वहीं IMF के फैसले पर अफगान
के सांसद मरियम सोलायमानखिल ने कहा कि IMF ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को नहीं बचाया है बल्कि खून-खरबे को
बढ़वा दिया।




Comments
Add a Comment:
No comments available.