Story Content
मध्य प्रदेश में जहरीली शराब पीने की वजह से 3 लोगों की मौत की मौत हो गयी है. यह मामला मध्य प्रदेश के आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा के विधानसभा क्षेत्र का है. यह घटना पिपलिया मंडी के खखराई गांव की बताई जा रही है.
घटना के बाद प्रदेश के आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने कलेक्टर को जांच करने के आदेश दे दिए हैं. मंत्री ने मृतकों के प्रति अपने शोक संवेदनाएं भी व्यक्त की है. मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि “फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं है. मृतकों के पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा”.
अवैध शराब बेचने वालों के मकानो को तोड़ने के दिए गये आदेश
वहां रहने वाले लोगों ने बताया कि अभी तक गांव में घनश्याम, श्यामलाल और मनोहर की मौत हुई है, जबकि पर्वतसिंह और मुरली बावरी का इलाज जारी है. एक मौत शनिवार को हुई और दो की मौत रविवार को हुई है. घटना के बाद मंदसौर कलेक्टर ने सख्ती दिखाते हुए अवैध शराब बेचने वालों के मकान तोड़ने के निर्देश दिए हैं.




Comments
Add a Comment:
No comments available.