लखनऊ में 100 दिहाड़ी मज़दूरों को बनाया बंधक

राजधानी लखनऊ में दिहाड़ी मज़दूरों को बंधक बनाने का मामला सामने आया है.

  • 797
  • 0

राजधानी लखनऊ में दिहाड़ी मज़दूरों को बंधक बनाने का मामला सामने आया है.  इन मजदूरों की गिनती 100 के करीब है. बताया जा रहा है पहले दिहाड़ी मज़दूरों को रूपयों का लालच दिया गया और कार्यस्थल पर ले जा कर उन्हे बंधक बना लिया गया. और कहा गया कि आप सब को बीमार होने का दिखावा करते हुए बेड प लेटे रहना है और जबतक उठने को न कहा जाये उठना नही है और लेटना भी ऐसा है कि आप गंभीर रूप से बीमार दिखें.

ये भी पढ़ें:- Chocolate Day 2022: Chocolates के संग थोड़ी शायरी हो जाए? भेजें ये मैसेज और करें अपने पार्टनर को impress!

इतनी बातों बताकर मजदूरों का इलाज शुरू कर दिया गया जिसके बाद मजदूरों ने खूब हँगामा किया. जिसके बाद आनन फानन में मेडिकल टीम वहाँ पहुँची और मामले की सूचना पुलिस को भी दी गयी. जिसके बाद पुलिस और सीएमओ ने साथ मिलकर और पुलिस ने अपना बल प्रयोग करते हुए सभी मजदूरों को वहाँ से रेस्क्यु कर लिया. और साथ ही एम सी सक्सेना मेडिकल कॉलेज़ के खिलाफ गंभीर धाराओं के साथ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मौके मेडिकल कॉलेज़ के प्रमुख को दबोच लिया गया है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT