श्रद्धा हत्याकांड को लेकर हिंदू एकता मंच के महापंचायत में महिला ने किया शख्स पर चप्पलों की बौछार

हिंदू महासभा के एकता मंच के महा पंचायत में एक महिला ने भरी सभा में मंच पर एक शख्स की चप्पल से जमकर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम का आयोजन हिंदू एकता मंच की ओर से किया गया था.

  • 366
  • 0

श्रद्धा हत्याकांड को लेकर हुए दिल्ली की छतरपुर में महा पंचायत में हंगामा हो गया है.  महा पंचायत में एक महिला ने श्रद्धा हत्याकांड को लेकर जमकर हंगामा किया है. महा पंचायत में एक महिला ने भरी सभा में मंच पर एक शख्स की चप्पल से जमकर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम का आयोजन हिंदू एकता मंच की ओर से किया गया था. 'बेटी बचाओ महा पंचायत' के नाम से आयोजित इस कार्यक्रम के मंच पर एक महिला अपनी परेशानी बताने के लिए मंच पर चढ़ी थी.

छतरपुर की 100 फुटा मेन रोड की आधी लेन पर कुर्सियां लगा कर महापंचायत करने हिंदू एकता मंच के लोग बैठ हुए हैं. बाकी बची आधी सड़क से पुलिस द्वारा ट्रैफिक की आवाजाही बनी हुई है. गमछा पहन कर मंच पर आई महिला ने मंच पर हंगामा किया और कहा मेरी सुनवाई नहीं हुई. महिला गमछे से अपना चेहरा ढकी हुई थी. 

शख्स ने महिला को भाषण खत्म करने को कहा 

बताया जा रहा है कि शख्स ने महिला को भाषण खत्म करने के लिए कहा, जिससे महिला नाराज हो गई. फिर उसने अपने पैरों से चप्पल उतारी और पास खड़े शख्स की पिटाई कर दी.  इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. महिला ने दुप्पटे से अपने चेहरा ढका हुआ है.महिला जैसे ही शख्स पर चप्पल से हमला करती है, कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग दंग हो गए. जब तक कोई कुछ समझ पाता तबतक   महिला एक के बाद एक, कई बार चप्पल से शख्स की पिटाई कर दी.  

अफताब पर तलवारों से हुआ हमला 

बता दें कि श्रद्धा वालकर हत्याकांड को लेकर देशभर के लोगों में आक्रोश है. सोमवार को आरोपित आफताब पूनावाला को पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद रोहिणी के फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी से ले जाने के दौरान कुछ हथियारबंद लोगों ने उसपर तलवारों से हमला कर दिया था.  हालांकी पुलिस ने हमलावरों को पकड़ लिया  है और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. 






RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT