Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

ट्रेन यात्रियों के लिये बड़ी खबर, 400 नयी ट्रेनें जोड़ेगा रेल मंत्रालय

संसद में बजट के दूसरे बजट भाषण में रेल मंत्री ने यह घोषणा की है कि वंदे भारत ट्रेनों की 400 नई ट्रेनों की शुरूआत की जाएगी और रेलवे विकासशील किसानों और एमएसएमई की ख़ातिर नए उत्पादों को भी विकसित करेगा.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | Latest News - 01 March 2022

संसद में बजट के दूसरे बजट भाषण में रेल मंत्री ने यह घोषणा की है कि वंदे भारत ट्रेनों की 400 नई ट्रेनों की शुरूआत की जाएगी और रेलवे विकासशील किसानों और एमएसएमई की ख़ातिर नए उत्पादों को भी विकसित करेगा. रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार 400 नये डिब्बे ऊर्जा कम लेंगे और हल्के भी होंगे. 2022-23 सत्र के लिए केंद्रीय सरकार ने बजट पेशी के दौरान, रेलमंत्री ने बताया कि अगले वित्त सत्र के दौरान चार नये स्थानों पर मल्टी-मोडल पार्क के नये ठेके सौंपे जाएंगे.


Also read:श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर उतरते ही कोहली बनायेंगे नया कीर्तिमान


उन्होंने बताया कि बेहतरीन ऊर्जा दक्षता एवं यात्रियों की सवारी के अनुभवों के साथ-साथ 400 नई जेनरेशन की वंदे भारत ट्रेनों अगले तीन सालों में विकसित तथा निर्मित किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि नई रेलगाड़ियाँ स्टील की ना होकर हल्के वजन वाले एल्युमीनियम से बनाने की तैयारी की जा रही है, जिससे हर डिब्बे का वजन लगभग पहले की तुलना में 50 टन हल्का रहेगा, जो अपने स्टील वाले समकक्ष डिब्बों की तुलना में थोड़ा कम ऊर्जा की खपत लेगा. आने वाले तीन वर्षों में 100 PM की गति वाले शक्ति के टर्मिनल भी विकसित किये जाएँगे.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.