Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

भारत-पाक तनाव: पाकिस्तान का समर्थन करने वालों के खिलाफ भारत ने लिया एक्शन- तुर्की, अज़रबैजान...

पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तानव बढ़ता ही जा रहा है। पाकिस्तान अपनी हरकातों से बाज नहीं आ रहा है। वह भारत पर एक के बाद एक हमले कर रहा है, जिसका भारत भी मुहंतोड़ जवाब दे रहा है। इस दौरान तुर्की औऱ अज़रबैजान पाकिस्तान के साथ मिलकर खड़े होने का दावा कर रहे हैं। भारतच ने पाकिस्तान के समर्थन में शामिल देशों के खिलाफ बुकिंग कैंसिल कर दी हैं।

Advertisement
Image Credit: instagram
Instafeed.org

By Nisha Bhisht | Faridkot, Punjab | खबरें - 10 May 2025

पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई जवाबी कार्यवाही की। इसके बाद पाकिस्तान को तुर्की और अजरबैजान का समर्थन मिला रहा है,जिसके चलते भारत ने तुर्कि और अजरबैजान के लिए जाने वाली हवाई टिकटों की बुकिंग कैंसिल दी है। साथ ही यात्रियों को तुर्की और अज़रबैजान न जाने की एडवाइजरी जारी की गई है।



सूत्रों के मुताबिक ट्रैवल कंपनी कॉक्स एंड किंग्स ने कहा कि कंपनी ने तुर्की, उज्बेकिस्तान और अजरबैजान के लिए अपनी सभी बुकिंग कैसिंल कर दी है। वहीं D2C और EasyMYTrip ने भी दोनों देशों के लिए अपनी बुकिंग कैसिल कर दी है।

कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से 26 स्थानों पर घुसपैठ की कोशिश करने के लिए लगभग 300 से 400 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया,जिन्हें भारतीय सेना ने मार गिराया। ड्रोन के मलबे की फोरेंसिक जांच के मुताबिक वे ड्रोन तुर्की असिसगार्ड सोंगर के हैं।

 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.