देश भर में कम हुए कोरोना के मामले, 24 घंटे में दर्ज किए 28 हजार नए मामले

देश भर में बीते 24 घंटे में करीब सात हजार कम हुए कोरोना के मामले, 28 हजार मिले नए मामले

  • 745
  • 0

कोरोना संकट की दूसरी लहर का असर अब देश में कम होता दिख रहा है. करीब पांच महीनों बाद अब देश में सबसे कम कोरोना मामले आए है. भारत में पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के 28,204 नए मामले दर्ज किए गए है और इस दौरान 373 लोगो को संक्रमण से मौत हो गई. भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3,19,98,158 हो गए है और कुल मौतों को संख्या 4,28,682 पहुंच गई है. 


पिछले 24 घंटो में 41,511 मरीज रिकवर हुए है, जिसके बाद देश में उपचाराधीन कोविड मरीजों की संख्या 3,11,80,968 रह गई है. देश में अब कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 97.49% हो गई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में सोमवार को कोरोना वायरस के लिए 15,11,313 सैंपल टेस्ट किए गए है और 9 अगस्त 2021 तक कुल 48,32,78,545 सैंपल टेस्ट किए जा चुके है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT