Story Content
भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार दिन-ब-दिन तनाव बढ़ता ही जा रहा है। पाकिस्तान ने 8 मई की देर रात को पठानकोट, जैसलमेर, जम्मू, फिरोजपुर, पोखरण, जालधंर समेत कई भारतीय इलाकों को निशाना बनाते हुए ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की हरकतों को नाकाम करते हुए S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम से पाकिस्तान के 2 फाइटर जेट F-16 और JF-17 सहित मिसाइलों और ड्रोनों को हवा में ही मार गिराया है।

साथ ही पाकिस्तान पर
पलटवार करते हुए भारत ने लाहौर, कराची और रावलपिंडी में HQ-9 एयर सिस्टम को भी तबाह कर दिया। सूत्रों के
अमुसार पाकिस्तान की योजना LoC औऱ IB से जुड़े कई स्थानों को निशाना बनाने की थी,
लेकिन भारतीय सेना की एयर डिफेंस और जवानों ने उनकी हर चाल को मिट्टी में मिला
दिया। पाकिस्तान की और से 8 मिलाइलों से हमला किया गया था, जिसे भारतीय सेना की
एयर डिफेंस यूनिट्स ने सेमा रेखा के नियंत्रण में आते ही हवा में मार गिरया।
पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर मिशन के अगले दिन ही जम्मू, जालंधर, नाल, श्रीनगर, फलोदी, भटिंडा, भुज, कपूरथला, आदमपुर और अमृतसार में हमला किया था। भारतीय सेना के जवाना पाकिस्तान के हर वार का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।




Comments
Add a Comment:
No comments available.