Story Content
इस बार कांवड़ यात्रा को लेकर जमकर घमासान मचा हुआ है. लेकिन उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ यात्रा पर पहले से ही रोक लगाने का काम किया है और फिलहाल ये सिलसिला अभी जारी है. जबकि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से अधिकारियों को पूरे कोविड प्रोटोकोल के साथ यात्रा को संपन्न करवाने के निर्देश दिए जा चुके हैं. इन सबके बीच अब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कांवड़ यात्रा टालने की मांग की है.
इस बारे में आईएमए ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी को चिट्ठी लिखी है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सीएम पुष्कर धामी से ये कहा कि पहले की गलतियों को देखते हुए कांवड़ यात्रा करने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए. जबकि कोविड की तीसरी लहर का भी खतरा मंडरा रहा है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.