Story Content
पाकिस्तान ने भारत के जैसलमेर, जालंधर, कपूरथला, जम्मू आयुध
केंद्र और पठानकोट को जैसे इलाकों को निशाना बनाया था। भारत ने इस कार्यवाही का
मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान के सभी लड़ाकू विमानों को हवा में ही मार
गिराया। वहीं वायुसेना के साथ ही नौसेना ने भी अरब सागर में पाकिस्तान के खिलाफ
अभियान शुरु कर दिया।
पाकिस्तान का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने तीन ओर से
हमला करते हुए एक साथ कार्यवाही की। भारत ने लाहौर, पेशावर, सियालकोट और
इस्लामाबाद समेत कई इलाकों पर एक साथ हमला किया।
8 मई की मध्य रात्रि में नौसेना ने युध्दपोत INS विक्रांत से
कराची पर हमला किया और वहां के बंदरगाह को तबाह कर दिया। भारतीय सेना ने 1971 के
बाद पहली बार मोर्चा खोला।
सूत्रों के मुताबिक वायुसेना ने पाकिस्तान की 8 मिसाइलों और 30 ड्रोम
सहित कई फाइटर जेट को मार गिराया है। दो ड्रोम जम्मू यूनिवर्सिटी के पास गिराए गए, जबकि जैसलमेर
में भी कई मिलाइलें गिराई गई। हालांकि भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान की हर
कोशिश को नाकाम करते हुए पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। पाकिस्तान के इस हमले के बाद से
जम्मू, पठानकोट, जैसलमेर और
श्रीनगर में ब्लैक आउट कर दिया गया है।




Comments
Add a Comment:
No comments available.