IPL 2021: आज शाम से शुरू होगा फेज-2, मुंबई-चेन्नई के बीच देखने को मिलेगा कड़ा मुकाबला

रोहित की मुंबई इंडियंस और कप्तान कूल धोनी की सेना वाली चेन्नई सुपर किंग्स आज शाम 7:30 बजे मैदान पर उतरेगी

  • 942
  • 0

आईपीएल 2021 फेज-2 का पहला मुकाबला आज से शुरू होने वाला है. रोहित की मुंबई इंडियंस और कप्तान कूल धोनी की सेना वाली चेन्नई सुपर किंग्स आज शाम 7:30 बजे मैदान पर उतरेगी. दोनों टीम तैयारी के साथ जीतने का मन बनाकर उतरेगी. मैच की तैयारी पूरी हो चुकी है, दोनों टीमों के खिलाड़ी इस आईपीएल फेज-1 में काफी अच्छी फॉर्म में नजर आये थे, लेकिन कोरोना की वजह से आईपीएल को बीच में ही रोकना पड़ा था.

दोनों टीम 7-7 मैच खेल चुके है, जिसमें कि चेन्नई ने 5 मैचों में जीत हासिल की है वही मुंबई इंडियंस अभी तक 4 मैच जीती है.  चेन्नई फिलहाल पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर कायम है और मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर है. लेकिन इतने लम्बे अंतराल के बाद दोनों टीमों में से कौन किस पर भारी पड़ेगा,ये आज के मैच से पता चलेगा. दोनों टीम में एक से बढ़कर एक जबरदस्त खिलाड़ी है जोकि काफी भी मैच का रुख पलट सकते है. टीम कुछ इस प्रकार है:

मुंबई इंडियंस:

रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पांड्या, जेम्स नीशम/नाथन कूल्टर-नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, और जसप्रीत बुमराह

चेन्नई सुपर किंग्स:

ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, मोईन अली, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, सैम करेन, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड/लुंगी एनगिडी और इमरान ताहिर।


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT