Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Jabalpur : MP में मिस्ट्री फीवर का कहर! बुखार के साथ अचानक घट रही है मरीजों की प्लेटलेट्स

जबलपुर जिले में बारिश से लगातार संक्रामक बीमारियां फैल रही हैं. डेंगू के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 11 September 2021

जबलपुर जिले में बारिश से लगातार संक्रामक बीमारियां फैल रही हैं. डेंगू के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. जिले में अब तक डेंगू के 393 मरीज हो चुके हैं. इसके साथ ही वायरल बीमारी आम लोगों को भी अपनी चपेट में ले रही है. इसमें मिस्ट्री फीवर का प्रकोप सबसे ज्यादा है, जिससे आम लोगों के साथ-साथ डॉक्टरों की भी चिंता बढ़ती जा रही है. इस बीमारी में मरीजों के प्लेटलेट्स अचानक गिर रहे हैं. इसके मरीजों की संख्या हजारों में हो चुकी है. सरकारी अस्पतालों में वार्ड फुल हैं। जमीन पर लेटकर मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

जिला अस्पताल के सभी वार्ड फुल

जबलपुर जिला अस्पताल विक्टोरिया में अमूमन सभी वार्ड फुल रहते हैं. वायरल और डेंगू से पीड़ित मरीजों को चाइल्ड वार्ड या अन्य सभी वार्डों में भर्ती कराया जा रहा है. सबसे बड़ी समस्या प्लेटलेट्स को लेकर रहती है. इस मिस्ट्री फीवर में मरीज के प्लेटलेट्स गिर रहे हैं और अचानक नीचे जा रहे हैं. मरीजों की संख्या इतनी अधिक है कि प्लेटलेट्स आसानी से नहीं मिल पाते हैं. मरीजों के परिजन इधर-उधर भटक रहे हैं. 

393 डेंगू के मरीज

सरकारी आंकड़ों की बात करें तो जबलपुर जिले में अब तक डेंगू के 393 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें से बच्चों की संख्या 130 के आसपास है. मिस्ट्री फीवर से पीड़ित मरीजों की संख्या हजारों में है. इसका अभी आकलन नहीं किया गया है. 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.