Jammu Kashmir Encounter: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए हैं. सुरक्षाबलों ने मौके से हथियार बरामद किए हैं.

  • 618
  • 0

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए हैं. सुरक्षाबलों ने मौके से हथियार बरामद किए हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबल से जुड़े हुए हैं. उधर, दोपहर में सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले के त्राल में आतंकियों को घेर लिया. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई है.


सूत्रों के मुताबिक शोपियां में मारे गए आतंकियों की पहचान ब्रिपोरा के सज्जाद अहमद चेक और पुलवामा के राजा बासित नजीर के रूप में हुई है. अधिकारियों ने अभी नामों की पुष्टि नहीं की है. इससे पहले, पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने तड़के इलाके की घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. जैसे ही पुलिस की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर गई. छिपे हुए आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में सुरक्षाबलों ने दोनों को मार गिराया.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT
©2023 Instafeed