Story Content
झारखंड में माओवादी नेता प्रशांत बोस और शीला के गिरफ्तार हो जाने के बाद माओवादियों ने विरोध जताते हुए 24 घंटे के बंद का आह्वान किया है. माओवादियों के विरोध के चलते आज झारखंड बंद है. इस दौरान माओवादियों ने चाईबासा में रेल पटरी पर लैंडमाइंस लगाकर धमाक कर दिया, जिससे हावड़ा-मुंबई रेल रूट पर ट्रेन परिचालन बुरी तरह से बाधित हो गया. ये पूरी घटना शुक्रवार-शनिवार रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है.
ऐसा कहा जाता है कि जिस वक्त रेल पटरी पर धमाक किया गया, उसके कुछ समय बाद ही मुंबई-हावड़ा मेल वहां से गुजरने वाली थी. धमाके की तेज आवाज आने के बाद मुंबई हावड़ा मेल ट्रेन को घटनास्थल से पहले ही रोकने का काम कर दिया गया. इस धमाके के बाद अप और डाउन, दोनों तरफ की रेल लाइन उड़ गई जिससे ट्रेन का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया.
एक्टिव मोड में आया रेलवे प्रशासन
वहीं, लातेहार में नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक तक को उड़ा दिया. माओवादियों ने शुक्रवार को देर रात लातेहार के डेमू-रिचुघुटा के बीच रेल पटरी पर बमा ब्लास्ट करते हुए उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद डाउन लाइन पर होने वाले रेल परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है. इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन अर्ल्ट होते हुए एक्टिव मोड में आ गया और सुरक्षा का जायजा लिया. रेलवे टीम की ओर से पटरी की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है.
कई ट्रेनों के रूट करने पड़े डायवर्ट
ब्लास्ट के चलते कई ट्रेनों का रूट तक डायवर्ट करना पड़ा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो का सदस्य प्रशांत बोस यानि किशन दा को झारखंड पुलिस ने पिछले दिनों गिरफ्तार किया था. इतना ही नहीं एक करोड़ के इनामी प्रशांत बोस के अलावा उसकी पत्नी शीला को भी गिरफ्तार कर लिया गया.




Comments
Add a Comment:
No comments available.