Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Jharkhand News: झारखंड में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से ताजिया में ब्लास्ट, 4 लोगों की मौत, सीएम ने जताया शोक

Muharram Procession:

Advertisement
Image Credit: झारखंड के बोकारो में हुआ बड़ा हादसा
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खबरें - 29 July 2023

Bakaro Moharram Blast: झारखंड के बोकारो में आज सुबह मोहर्रम का जुलूस निकालने के दौरान बड़ा हादसा हो गया. दरअसल यह हादसा उस वक्त हुआ. जब स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ताजिया का जुलूस निकाला. ताजिया उठाने के क्रम में ऊपर से गुजर रहे 11 हजार के हाइटेंशन तार में सट गया. तार में सटने से ताजिया के जुलूस में रखी बैट्री ब्लास्ट कर गई. 

इस हादसे में 13 लोग झुलस गए. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 7 लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. सभी घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बोकारो भेजा गया है. अस्पताल में एंबुलेंस मौजूद नहीं रहने को लेकर लोगों ने काफी हंगामा किया. 

5: 30 बजे के करीब हुआ हादसा 

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक यह घटना करीब 5.30 बजे हुई है. ताजिया को इमाम बाड़ा शिफ्ट करने लोग जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. मरने वालों में आसिफ रजा, एनामुल रब, गुलाब हुसैन, साजिद अंसारी शामिल है. 

पुलिस अधीक्षक का बयान 

पुलिस अधीक्षक ने बताया, "यह हादसा शनिवार को सुबह करीब छह बजे उस समय हुआ, जब लोग मुहर्रम के जुलूस की तैयारी कर रहे थे. उनके हाथ में एक धार्मिक झंडा था, जिसका डंडा लोहे का था. यह झंडा 11,000 वोल्ट के हाई-टेंशन बिजली के तार के संपर्क में आ गया." सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि कुछ अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख 

इस हादसे पर सीएम हेमंत सोरेन ने शोक जताया है. उन्होंने कहा कि बोकारो जिले के खेतको में मुहर्रम जुलूस के दौरान दुर्घटना से 4 लोगों की मृत्यु और 10 लोगों के घायल होने का दुःखद समाचार मिला. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे. जिला प्रशासन की देखरेख में घायलों का इलाज चल रहा है. सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.