Story Content
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ देश के अगले चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया होंगे. मौजूदा चीफ जस्टीस यूयू ललित ने अपने उत्तराधिकारी यानी देश के अगले CJI के तौर पर केंद्र सरकार से जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के नाम की सिफारिश की है. केंद्र को पत्र भेजने से पहले पहले चीफ जस्टिस यू यू ललित ने आज सभी सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों की मीटिंग बुलाई थी. संवैधानिक परंपरा के अनुसार देश के मौजूदा सीजेआई अपने उत्तराधिकारी की सिफारिश करने वाला औपचारिक पत्र सरकार को भेजते हैं.
कुछ दिन पहले ही कानून मंत्रालय ने देश के मुख्य न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की नियुक्ति से संबंधित ज्ञापन प्रक्रिया (MOP) के तहत सीजेआई यूयू ललित को पत्र भेजकर उनसे अपने उत्तराधिकारी की नियुक्ति के लिए सिफरिश भेजने को कहा था.दरअसल CJI ललित ने 49वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर 27 अगस्त 2022 को पद की शपथ ली थी और वह 8 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं. जबकि जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का कार्यकाल 2 साल 1 दिन का रहेगा. वह 2024 में 10 नवंबर को रिटायर होंगे.
पहली बार होगा जब बाप के बाद बेटा बनेगा CJI
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस वाई वी चंद्रचूड़ के बेटे हैं. याद रहे कि जस्टिस वाईवी चंद्रचूड़ 1978 से 1985 तक मुख्य न्यायाधीश पद पर रहे थे. मुख्य न्यायाधीश के पद पर अब तक का सबसे लंबा कार्यकाल इन्हीं का था. यह पहला मौका होगा जब देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश का बेटा देश के मुख्य न्यायाधीश का पद ग्रहण करेगा.




Comments
Add a Comment:
No comments available.