Story Content
अक्सर अपनी गायकी को लेकर चर्चा का विषय बनने वाली सूफी गायिका नूरां सिस्टर्स की ज्योति नूरन इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. अब खबर आ रही है कि ज्योति नूरा अपने पति से अलग होना चाहती हैं. जिसके तहत ज्योति अपने पति कुणाल पासी को तलाक देने जा रही है. पति से अलग होने पर ज्योति का दावा है कि कुणाल उसके काम में दखल देता है, जो उसे बिल्कुल भी पसंद नहीं है.
ज्योति ने हाईकोर्ट से सुरक्षा ले ली
प्रसिद्ध सूफी गायिका नूरा सिस्टर्स की जोड़ी में ज्योति नूरा अपने पति कुणाल पासी से तलाक लेने वाली हैं. इस बात का खुलासा खुद ज्योति ने जालंधर में किया. ज्योति ने कुणाल के साथ 2014 में प्रेम विवाह किया था. इस शादी को उनके परिवार ने मंजूरी नहीं दी थी. फिर चंडीगढ़ में हिंदू रीति-रिवाज से शादी करने के बाद ज्योति ने हाईकोर्ट से सुरक्षा ले ली थी, लेकिन अब ज्योति ने कोर्ट में कुणाल के साथ तलाक का केस दायर कर दिया है. ज्योति का आरोप है कि कुणाल उसे परेशान करता है, इसलिए वह अलग रह रही है और तलाक के लिए कोर्ट गई है. ज्योति का आरोप है कि कुणाल खुद उनके शो बुक करते थे, लेकिन अब से कोई भी उनके पास शो बुक करने न जाए.
20 करोड़ के गबन का गंभीर आरोप
इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ज्योति नूरा ने अपने पति कुणाल पासी पर 20 करोड़ के गबन का गंभीर आरोप लगाया है. इस बात की जानकारी ज्योति नूरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी है. इसके अलावा ज्योति नूरा ने यह भी दावा किया है कि उन्हें अपने पति से जान का खतरा है. मालूम हो कि नूरा सिस्टर्स का नाम तब सुर्खियों में आया था जब उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार आलिया भट्ट की सुपरहिट फिल्म हाईवे का गाना पटाखा गुड्डी गाया था.




Comments
Add a Comment:
No comments available.