केंद्रीय मंत्री बनते ही 'हैक' हुआ ज्योतिरादित्य सिंधिया का फेसबुक अकाउंट, कांग्रेस की तारीफ करने लगे!

केंद्र में मंत्री पद की शपथ लेने के कुछ घंटे बाद ही ज्योतिरादित्य सिंधिया का फेसबुक अकाउंट हैकर्स ने हैक कर लिया है.

  • 2211
  • 0

केंद्र में मंत्री पद की शपथ लेने के कुछ घंटे बाद ही ज्योतिरादित्य सिंधिया का फेसबुक अकाउंट हैकर्स ने हैक कर लिया है. अकाउंट हैक कर उनका एक पुराना वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस की तारीफ की. ज्योतिरादित्य कांग्रेस की तारीफ कर रहे थे. घटना दोपहर करीब 1 बजे की है. पोस्ट के वायरल होते ही हड़कंप मच गया.

वहीं, अकाउंट हैक होने की कोई शिकायत नहीं मिली है. ज्योतिरादित्य सिंधिया की टीम के लोगों ने उन्हें तुरंत ठीक कर दिया था. बताया जा रहा है कि घटना रात करीब एक बजे की है. नव भारत टाइम्स। कॉम से बातचीत में ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी लोगों ने इस बात की पुष्टि की है. उनका फेसबुक अकाउंट रातों-रात हैक कर लिया गया था.

कांग्रेस की तारीफ करते वीडियो पोस्ट

देर रात ज्योतिरादित्य सिंधिया का अकाउंट हैक होने के बाद एक वीडियो पोस्ट किया गया. इस वीडियो में वह कांग्रेस की तारीफ कर रहे थे. सिंधिया के लोगों को जब इस बात की जानकारी हुई तो रात में ही वीडियो को हटा दिया गया. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया का अकाउंट किसने हैक किया इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. विशेषज्ञों की टीम इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है.

नागरिक उड्डयन मंत्री

ज्योतिरादित्य सिंधिया मोदी सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री बन गए हैं. उनके पिता ने यूपीए सरकार में भी यह विभाग संभाला है. वहीं मंत्री बनने के बाद उनके समर्थकों में खासा उत्साह है. दिल्ली में महाराज के आवास के बाहर सुबह से ही समर्थक जुटे हुए हैं. भोपाल और ग्वालियर में भी समर्थकों ने जश्न मनाया है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT