Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Kanpur News: स्कॉर्पियो हादसे में युवक की मौत, आनंद महिंद्रा के शोरूम से खरीदी थी कार

Kanpur News: एक साल पहले लखनऊ में हुए सड़क हादसे में स्कॉर्पियो कार का एयरबैग न खुलने से कानपुर के एक डॉक्टर की जान चली गई थी.

Advertisement
Image Credit: आनंद महिंद्रा
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खबरें - 25 September 2023

Kanpur News: एक साल पहले लखनऊ में हुए सड़क हादसे में स्कॉर्पियो कार का एयरबैग न खुलने से कानपुर के एक डॉक्टर की जान चली गई थी. कार खरीदते समय कंपनी के कर्मचारियों ने कहा था कि सुरक्षा के लिहाज से यह सबसे अच्छी कार है. एक साल पहले, डॉक्टर की एक कार दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है. इसके बाद मृतक डॉक्टर के पिता ने कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. उन्होंने अपने बेटे की मौत के न्याय के लिए लंबी लड़ाई लड़ी.

कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप

कार खरीदने के दो साल बाद 14 जनवरी 2022 को राजेश का डॉक्टर बेटा अपने दो दोस्तों के साथ लखनऊ से जा रहा था. तभी स्कॉर्पियो कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इससे कार चला रहे डॉक्टर अपूर्व की मौत हो गई. इसके बाद अपूर्वा के पिता राजेश ने महिंद्रा कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी.

मामले की जांच शुरू

इसके बाद राजेश ने अपने बेटे की मौत के न्याय के लिए कोर्ट की शरण ली. इसके बाद कोर्ट के आदेश के चलते महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा समेत 13 अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. कानपुर पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आरोपियों पर दोष सिद्ध होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

महिंद्रा स्कॉर्पियो कार खरीदी 

आपको बता दें कि कानपुर के जूही बारादेवी निवासी राजेश मिश्रा एक अस्पताल में अकाउंटेंट रहे हैं. इस हादसे में उनके इकलौते बेटे डॉ. अपूर्व मिश्रा की मौत हो गई. दिसंबर 2020 में राजेश मिश्रा ने अपने बेटे के लिए कानपुर के जरीब चौकी स्थित शोरूम से 18 लाख रुपये की महिंद्रा स्कॉर्पियो कार खरीदी थी. कार खरीदते समय कंपनी के कर्मचारियों ने कहा था कि सुरक्षा के लिहाज से यह सबसे अच्छी कार है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.