जानें क्यों दिया कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा

पंजाब के मुख्यमंत्री कप्तान अमरिंदर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन पहुंच कर कैप्टेन ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा. पंजाब कांग्रेस नेताओं के बीच छिड़ी पलटवार जंग में एक नया मोड़ आया है.

  • 835
  • 0

पंजाब के मुख्यमंत्री कप्तान अमरिंदर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन पहुंच कर कैप्टेन ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा. पंजाब कांग्रेस नेताओं के बीच छिड़ी पलटवार जंग में एक नया मोड़ आया है. 40 विधायकों के मोर्चा खोलने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह साथ उनके मंत्रिमंडल ने भी इस्तीफा सौंप दिया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राजभवन के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों में तीसरी बार ऐसा हुआ है. अब वो अपमानित महसूस कर रहे है.

मुख्यमंत्री पद से हटाने की थी तैयारी

आपको बता दें ऐसा कैप्टन ने इसलिए बोला क्योंकि कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने कप्तान अमरिंदर सिंह से इस्तीफा माँगा था. सूत्रों के मुताबिक ये खबर सामने आयी थी कि उन्हें कई दिनों से मुख्यमंत्री पद से हटाने की तैयारी चल रही थी. आज शाम को ये सम्भावना है कि कांग्रेस की विधायक दल नए मुख्यम्नत्री के बारे में फैसला करेंगे. नए मुख्यमंत्री पद के लिए पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष सुनील जाखड़ का नाम सबसे ऊपर है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT
©2023 Instafeed