Story Content
Lalu Yadav Playing Badminton Viral Video: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में लालू यादव बैडमिंटन खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को उनके छोटे बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शेयर किया है. वीडियो में लालू यादव नेट पर शटल मारने के बाद मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.
राजनीति में सक्रियता दिखा रहे लालू यादव
बता दें कि लालू यादव अपने किडनी की बीमारी के चलते उनका लंबे समय से इलाज चल रहा है. लालू यादव सार्वजनिक कार्यक्रम से दूरी बना रखी थी. इन दिनों वह फिट दिखाई दे रहे हैं और धीरे-धीरे राजनीति में भी सक्रियता दिखा रहे हैं. हाल ही में बेंगलुरु में हुई विपक्षी एकता बैठक में शामिल भी हुए थे.
तेजस्वी यादव ने शेयर किया वीडियो
तेजस्वी यादव ने यह वीडियो 28 जुलाई को शेयर किया था. अब यह वीडियो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो को शेयर कर तेजस्वी यादव ने लिखा-डरना नहीं सीखा..झुकना नहीं है..लड़ा है..लड़ेंगे. जेल से नहीं डरेंगे और आखिर में नहीं जीतेंगे.
सिंगापुर में लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ
बता दें कि लालू यादव कि किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद लालू यादव के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है. आरजेडी सुप्रीमो की किडनी का ट्रांसप्लांट सिंगापुर में हुआ था. किडनी ट्रांसप्लांट के दौरान लालू प्रसाद यादव करीब सात महीने तक बिहार से दूर रहे. इससे कुछ दिन पहले लालू यादव जीप चलाते हुए भी दिखाई दिए थे. लालू यादव चारा घोटाले के कई मामलों में जेल की सजा काट रहे हैं. वह फिलहाल मेडिकल ग्राउंड पर जमानत पर बाहर हैं.




Comments
Add a Comment:
No comments available.